धौली गंगा पर बनी झील
राज्य प्रवक्ता
चमोली के जोशीमठ ब्लॉक के तपोवन क्षेत्र में धौली गंगा का मलबे ने रास्ता रोक लिया है हालांकि प्रशासन ने दावा किया है कि पानी का रिसाव जारी है और झील से लगातार पानी की निकासी हो रही है, इसलिए खतरे की कोई बात नहीं है। प्रशासन की टीम मौके पर है और झील पर नजर बनाए हुए हैं।
गौरतलब हो कि बरसात में जोशीमठ के तमक नाले में बादल फटने की घटना के बाद मलबा जमा हो गया था। तमक नाले का मलबा धौली में जमा हो गया था तब भी यहां झील बन गई थी और सीमा सड़क संगठन ने पानी की निकासी करवाई थी। यहां एक बार फिर झील बन गई और इससे ग्रामीणों में डर है।
जिला प्रशासन को लोगों ने इसकी सूचना दी। सूचना पर जिलाधिकारी गौरव कुमार के निर्देश पर टीम तपोवन क्षेत्र में स्थिति का आकलन कर रही हैै। जिलाधिकारी ने बताया कि स्थिति सामान्य है और मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि झील बरसात के समय बनी थी लेकिन बीआरओ व प्रशासन ने इसे पंचर किया था। उनका कहना है कि धौली गंगा में पानी जमा हो रहा है लेकिन निकासी भी हो रही है।
