मेडिकल स्टोरों में जांच करती मानेंद्र की टीम।
राज्य प्रवक्ता
खाद्य संरक्षा एवम औषधि विभाग देहरादून की छापेमारी निरंतर जारी है। एफडीए देहरादून के औषधि निरीक्षक मानेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में शिमला बाई पास रोड़, बुड्ढी चौक, मेंहुवाला व बडोवाला क्षेत्र में सघन अभियान चलाया गया।
इस दौरान कई मेडिकल स्टोर व मेडिकल केंद्रों में बच्चों की सर्दी जुकाम, खांसी के सिरप मिलने पर कार्रवाई की गई। इसके साथ ही एफडीएम प्रतिबंधित दवाओं की भी जांच कर रह है। अभियान को लेकर कई मेडिकल स्टोर व केंद्र तो ताला लगाकर चलते बने। हालांकि मानेंद्र ने कहा कि दुकान तो खोलनी ही पड़ेगी, चाहे रात में ही क्यों न खुले, पूरी मुस्तैदी से निगरानी की जा रही है।
देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान तेजी से चल रहा है। एफडीए देहरादून के ड्रग इंस्पेक्टर मानेंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अभियान की खाद्य सचिव, आयुक्त व अपर आयुक्त अभियान की स्वयं निगरानी कर रहे हैं और उन्हें रोज रिपोर्टिंग भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठानों में भंडारित बच्चों को खांसी व सर्दी जुकाम में दिए जाने वाली दवाओं (सिरप) जो फर्मों के प्रतिष्ठानों में अलग करके भंडारित पायी गई।
अधिकतर मेडिकल स्टोर संचालकों ने दवाएं अलग कर भंडारित की है और उनकी बिक्री रोकी है लेकिन अभी भी कई जगह शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि इस पर कार्रवाई लगातार जारी है।
उन्होंने बताया कि शिमला बाईपास व आगे के क्षे.त्रों में निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 02 औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाते हुए उन्हें मौके पर बंद किया गया व 02 औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों को मौके पर कारण बताओं नोटिस दिया गया। कार्यवाही के दौरान 04 औषधियों के नमूने गुणवत्ता जांच के लिए भेजे गए हैं।
