Screenshot

देहरादून में सामाजिक सरोकार के तहत वैदिक ब्राह्मण सभा और ONGC के सहयोग से नि:शुल्क विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में चाइल्ड स्पेशलिस्ट, आई स्पेशलिस्ट, डेंटल सर्जन और गाइनकॉलजिस्ट सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों को नि:शुल्क जाँच और दवाएँ उपलब्ध करायी।
ONGC अस्पताल के CMS डॉक्टर विकास ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है।

वैदिक ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष आचार्य पवन कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले दस वर्षों से अलग-अलग अस्पतालों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाता है।

वैदिक ब्रह्म सभा में सहमंत्री अधिवक्ता अभिलाष शर्मा ने बताया कि शिविर में हर साल लगभग दो से ढाई सौ लोग निशुल्क जांच करवाते हैं तथा चिकित्सा शिविर का लाभ लेते हैं।
समाचार सौजन्य से: आशिमा खन्ना

