पुलिस अधीक्षक अब अधिक देर नहीं
राज्य प्रवक्ता
सड़क एवं परिवहन मंत्री जनरल बीके सिंह, परिवहन सचिव अनुराग और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा पहुंच गए हैं। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि सुरंग में अब सिर्फ 12 मीटर ड्रिलिंग शेष है। इस दौरान एक लोहे का मोटा कॉलम के कारण मशीन रूक गई थी, उसे हटा लिया गया है। उन्होंने बताया कि चिन्यालीसौड़ में 41 बिस्तर का अस्पताल बनाया गया है और श्रमिकों के बाहर निकलते ही उन्हें स्कॉट के साथ चिन्यालीसौड़ ले जाया जाएगा। पुलिस ने इसकी पूरी योजना तैयार कर रखी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और राहत व बचाव कार्य के साथ ही शांति व्यवस्था पर भी नजर बनाए हुए है। फिलवक्त रेस्क्यू जारी है और अब कुछ ही घंटों बाद राहत एवं बचाव कार्य सफल हो जाएगा। इस समय सभी लोग भगवान बौखनाथ से यही प्रार्थना कर रहे हैं सभी श्रमिक जल्द सुरंग से सकुशल बाहर निकल आएं।