राज्य प्रवक्ता
बड़कोट, (ब्यूरो) : विनोद डोभाल नाम से जब कुतरू भाई जिंदाबाद के नारे लगते हैं तो लगता है कि कुतरू जैसे अपना ही हो, कुतरू नाम में पहाड़ की मिट्टी खुशबू आती है। गांव जब मैं जाता हूं तो गांव की दादियां सिर पर हाथ फेर कर कहती हैं ‘मेरा कुतरू ज्यूं राज रे, खूब फली-फूली’ यानि गांव की भाषा में कुतरू शब्द एक आशीर्वाद है। बड़कोट में कुतरू की खूब चर्चा है। इस बीच कुतरू की बेटी भी इन दिनों गांव में है। कुतरू की बेटी का नाम अनुष्का डोभाल है और वह क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर में मनोविज्ञान और अंग्रेजी की पढ़ाई कर रही है। बेटी भी कमाल है, ठेठ पहाड़ी, अभी कुछ दिन पहले अनुष्का ने राजकीय बालिका हाई स्कूल पुजेली, राजकीय इंटर कॉलेज गडोली और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट में जागरूकता व्याख्यान आयोजित किए। अनुष्का ने बेटियों को मासिक धर्म से जुड़े मिथकों और वर्जनाओं को तोड़ने को लेकर जागरूक किया। अनुष्का ने अपने व्याख्यान में मासिक धर्म को एक प्राकृतिक प्रक्रिया के रूप में समझाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “मासिक धर्म से जुड़े मिथकों को तोड़ना और इस विषय पर खुली बातचीत करना बहुत जरूरी है। इससे युवा लड़कियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अपने स्वास्थ्य का बेहतर तरीके से ध्यान रख सकेंगी।” कार्यक्रम के दौरान, सैनिटरी पैड भी वितरित किए गए और बालिकाओं को स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही, यह भी समझाया गया कि मासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्याओं को शॉप या बुरी आत्माओं से जोड़ने जैसी धारणाएं गलत हैं। इस दौरान कुतरू भी मौजूद रहे, उन्होंने कहा कि बालिकाओं का आत्मविश्वास भविष्य को तय करता है।