सावधानी से इस्तेमाल करें फोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ठकी के मामलों में आई तेजी
राज्य प्रवक्ता
अभी दो दिन पहले यानि रविवार को आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से साइबर ठगी का एक और बड़ा मामला सामने आया। एमबीबीएस कर रहे युवक के पिता को साइबर ठग ने जयपुर पुलिस अधिकारी बनकर फोन किया। बेटे को सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी बताते हुए कार्रवाई का डर दिखाया। इसके बाद झांसे में लेकर 5.75 लाख की साइबर ठगी कर ली गई। पटेलनगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक प्रेमपाल सिंह, निवासी त्रिनेत्र विहार, कारगी चौक, पटेलनगर देहरादून की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि बीती दो जनवरी को उनके पास व्हाट्सएए कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि वह जयपुर पुलिस से बोल रहा है। कहा कि आपका जो बेटा जयपुर में एमबीबीएस कर रहा है। उस पर जज की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप है और अरेस्ट कर लिया गया है। फोन करने वाले ने उनको बेटे की आवाज भी सुनाई। कुछ पैसे जमा करने को कहा गया। आश्वासन दिया पैसे जमा करने बेटे को डीएनए टेस्ट नहीं कराएगा। जेल जाने से बचा लेगा।
पिता घर पहुंचता तब पता चली कि ठगी हो गई
प्रेमपाल सिंह ने बताया कि भविष्य को खतरे में देखते हुए विश्वास कर बताए अनुसार दो जनवरी को एक लाख रुपये ट्रांसफर किए। कुछ अपने और कुछ जानने वालों के बैंक खाते से कुल 5 लाख 75 हजार ट्रांसफर कर दिए गए। इसके बाद वह घर पहुंचे। बेटे से संपर्क किया गया तो पता चला बेटा सुरक्षित है। इस तरह की कोई घटना हुई ही नहीं। अहसास हुआ कि जयपुर पुलिस का अधिकारी बता कर झूठे केस का हवाला देकर ठगी की गई है। बताया कि इसके बाद तीन जनवरी को फिर से और पैसों की मांग की जाने लगी।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बना ठगी का जरिया
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फायदा उठाकर साइबर ठग लोगों की आवाज, फोटो और वीडियो बदलकर उनके परिचित, रिश्तेदार और दोस्तों से रकम की मांग रहे हैं। लोग झांसे में इसलिए आज जाते है क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए साइबर ठग हूबहू आवाज फोटो और वीडियो बना रहे हैं।
बचाव ही जागरूकता
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के सीओ अंकुश मिश्रा बताते हुए कि साइबर ठग फेसबुक, इंस्टाग्राम या यूट्यूब या फिर अन्य किसी माध्यम से आवाज का सैंपल ले लेते है। इसके बाद वायस क्लोन कर उनके परिचित, रिश्तेदारों को फोन किया जाता है। आवाज की क्लोनिंग इतनी सफाई से की जाती है कि परिवार सदस्य भी झांसे में आ जाते है। इसलिए पैसे मांगने संबंधित कोई फोन आता है तो उसे क्रॉस चेक जरूर कर लें। जागरूकता ही बचाव है।