
गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर
राज्य प्रवक्ता
देहरादून सहत्रधारा हेलीपैड से हर्षिल गंगोत्री जा रहा हेलीकॉप्टर गंगनानी के पास क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर की उड़ान काफी नीचे थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
घटना आज सुबह 8ः30 मिनट पर हुई। सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से खरसाली हेलीपैड के लिए हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी लेकिन उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में क्रैश होकर लगभग 200 से 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरा गिरा। दुर्घटना में छह लोगों की घटनाएं स्थल पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल को एयर एम्बुलेंस से ऋषिकेश स्थित एम्स भेजा गया है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही दुर्घटना में मृत हुए लोगों की शिनाख्त की। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है।
मृतक
– विजयलक्ष्मी रेड्डी सी (57 वर्ष) पत्नी चिरा सुब्बा, निवासी गैलेरिया सेंट्रल एवेन्यू सोसाइटी लिमिटेड, पावई मुंबई महाराष्ट्र।
2 रॉबिन सिंह (60 वर्ष) पुत्र रामकरण सिंह, निवासी 201 सरनम विला प्रताप गंज विक्रमभोग, बड़ोदरा फतेहगंज गुजरात, पायलट।
3- राधा अग्रवाल (79 वर्ष) पत्नी रामचंद्र अग्रवाल निवासी आलमगीरी गंज बरेली उत्तरप्रदेश।
4- रुचि अग्रवाल (56 वर्ष) निवासी, 2504 ओडेसी 2, हीरानंदानी गार्डेंस पावई मुंबई, महाराष्ट्र।
5 – कला चंद्रकांत सोनी (61 वर्ष) पुत्री चंद्रकांत सोनी, ए – 103 गोल्डन ओक हाइस्ट्रीट डी मार्ट समोर, हीरानंदानी गार्डेंस पावइर्, मुंबई महाराष्ट्र।
6 – वेदांती (48 वर्ष) पत्नी एम. भास्कर, निवासी 19/295 मोमिनबाद गुंटकल अनंतपुर आंध्रा प्रदेश, उम्र 48 वर्ष।
घायल
– मकतूर भास्कर (51वर्ष), निवासी 19/295 मोमिनबाद गुंटकल, अनंतपुर आंध्रा प्रदेश ।