देहरादून में बैठक लेते अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ वी मुरुगेशन।
राज्य प्रवक्ता
अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ वी मुरुगेशन ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट एक दुखद घटना है और इस घटना के बाद उत्तराखंड हाई अलर्ट पर है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस बेहद संवदेनशीलता और गंभीरता से कार्य कर रही है। संदिग्ध पर तत्काल कार्रवाई के साथ ही सभी महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही प्रदेश में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ वी मुरुगेशन ने देहरादून में अपराध व कानून व्यवस्था को पुलिस अधीक्षकों की उच्च स्तरीय बैठक में स्पष्ट कहा कि पूरी सर्तकता के साथ चौकसी की जाए।
दिल्ली में हुए ब्लॉस्ट के दृष्टिगत उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में अन्तर्राष्ट्रीय व अंतर -जनपदीय सीमाओं, एयरपोर्ट, हवाई पट्टियों, वायु सेना स्टेशनों, हेलीपेड, एविएशन प्रशिक्षण संस्थानों, होटल, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, बाजारों व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर बी.डी.एस. एवं डॉग स्क्वाड के माध्यम से सघन तलाशी अभियान चलाए, पुलिस बल पूर्णतः अलर्ट मोड पर रहे और संदिग्ध की तत्काल तलाश के साथ ही कार्रवाई की जाए।
