राज्य प्रवक्ता
प्रदेश में बारिश व बर्फबारी के बाद चटख धूप के साथ मौसम सुहावना हो गया है। मसूरी, औली, धनोल्टी, समेत अन्य जगहों पर बर्फ का आनंद लेने दूर-दूर से पर्यटक पहुंच रहे हैं। मसूरी में पर्यटकों की भीड़ के चलते जाम की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। वही बर्फबारी के बाद बंद सड़क मार्गों व अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू करने का कार्य तेज कर दिया गया है।
राज्य आपदा प्राधिकरण के सचिव विनोद कुमार सुमन ने राज्य में वर्षा, बर्फबारी व पाले के दृष्टिगत विभिन्न जनपदों में उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को सुचारू और अधिकारियों को चौबीस घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और नियमित तौर पर अपडेट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जन सुविधाओं को सर्वाेच्च प्राथमिकता पर रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
सचिव आपदा प्रबंधन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बर्फबारी से प्रभावित मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर सुचारु किया जाए और सड़क खोलने की मशीनरी एवं संसाधनों को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए विभागीय टीमें लगातार फील्ड में तैनात रहें, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में वाहन या व्यक्ति फंसे होने की सूचना प्राप्त होती है, तो जिला प्रशासन तत्काल राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करे। दूरस्थ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सचिव ने शीतलहर एवं बर्फबारी को देखते हुए बुजुर्गों, बच्चों तथा अन्य संवेदनशील वर्गों की सुरक्षा एवं आवश्यक देखभाल सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।
आम नागरिकों से अपील की गई है कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें, प्रशासन से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में जिला प्रशासन या संबंधित आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करें।
