बाबा केदारनाथ मंदिर में ध्वजारोहण करते आईटीबीपी व पुलिस के जवान।
राज्य प्रवक्ता
प्रदेशभर में आज गणतंत्र दिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सभी जिला मुख्यालयों के साथ ही ब्लाक व तहसीलों में ध्वजारोहण कर देश भक्ति की पर आधारित कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए। सीमांत चौकियों पर आईटीबीपी व पुलिस ने ध्वजारोहण किया। विश्व प्रसिद्ध धामों में भी गणतंत्र दिवस पर उत्साह व उमंग का माहौल रहा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सूचना भवन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा, एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई। तिवारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र, संविधानिक मूल्यों और नागरिक कर्तव्यों के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
अल्मोड़ा में 77वा गणतंत्र दिवस केे अवसर पर सुबह नंदा देवी मंदिर परिसर से गांधी पार्क चौघानपाटा तक प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान स्कूलों के छात्र-छात्राएं और एनसीसी कैडेट देश भक्ति के नारों ने पूरे माहौल को देश भक्ति की रंग में रंग दिया। पौड़ी, चमोली, टिहरी, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल समेत अन्य जिलों में भी गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित भगवान केदारनाथ मंदिर प्रांगण में आईटीबीपी व पुलिस ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। बर्फ से ढके मंदिर परिसर में कड़ाके की ठंड में जवानों ने भारत माता के जयकारे लगाए।
देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय व कांग्रेस मुख्यालय में भी 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रतिभाग किया।
