देहरादून । पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सरदार पटेल भवन में पुरस्कार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को नगद पुरस्कार वितिरित कर सम्मानित किया गया। डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस टीम के सभी कार्मिकों को उनकी अच्छी सूझबूझ और कर्तव्यनिष्ठा के लिए शाबाशी दी। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी पी वी के प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस दूरसंचार, सीसीटीएनएस वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था ए0पी0 अंशुमान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
1-जी0आर0पी0 लक्सर क्षेत्र में ट्रेन में डकैती से सम्बन्धित 02 घटनाओं में अभियुक्त नन्दू पुत्र रामा निवासी ग्राम अहमदगढ़, थाना झिंझाना, जिला शामली, उ0प्र0 लगातार फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस उप महानिरीक्षक, रेलवेज, उत्तराखण्ड द्वारा 50,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, थाना झिंझाना शामली पुलिस उ0प्र0 एवं थाना लक्सर उत्तराखण्ड की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त नन्दू को 05.05.2023 को 08 वर्ष पश्चात झिंझाना शामली उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया। े जनपद पिथौरागढ़ के थाना जाजरदेवल क्षेत्र में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से आर्थिक धोखाधड़ी से सम्बन्धित अभियोग में अभियुक्त ललित पुनेठा पुत्र चन्द्र प्रकाश पुनेठा निवासी ग्राम सिलपाटा, कोतवाली पिथौरागढ़ लगातार फरार चल रहा था, जिस पर परिक्षेत्र स्तर से 50,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया। एस0ओ0जी0 पिथौरागढ़ व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 10.01.2023 को अभियुक्त ललित पुनेठा को मुम्बई, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया।
जनपद देहरादून के थाना डोईवाला क्षेत्र में हुई डकैती से सम्बन्धित घटना में अभियुक्त मेहरबान उर्फ बावला पुत्र फय्याज निवासी खालापार (दरोगा की कोठी) थाना कोतवाली नगर, जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 लागातार फरार चल रहा था, जिस पर मुख्यालय स्तर से 01 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया। दिनांक 28.11.2022 को थाना डोईवाला पुलिस द्वारा अभियुक्त मेहरबान उर्फ बावला को रायवाला देहरादून से गिरफ्तार किया गया।
जनपद देहरादून के थाना कोतवाली मसूरी क्षेत्र में बलात्कारध्हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त जयकरन भगत पुत्र रामलक्ष्मण भगत निवासी मटियार कला, थाना सहियारा, जिला सीतामढ़ी, बिहार लगातार फरार चल रहा था, जिस पर परिक्षेत्र स्तर से 50,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया। थाना मसूरी पुलिस द्वारा अभियुक्त जयकरन को दिनांक 30.03.2023 को 06 वर्ष पश्चात देहरादून से गिरफ्तार किया गया।
जनपद देहरादून के थाना रायवाला के गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त जोगिन्दर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी खेडीसाद, थाना सापला, जिला रोहतक, हरियाणा लगातार फरार चल रहा था, जिस पर परिक्षेत्र स्तर से 50,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया। एस0टी0एफ0, उत्तराखण्ड द्वारा अभियुक्त जोगिन्दर सिंह को दिनांक 14.06.2023 को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया।
जनपद ऊधमसिंहनगर के थाना पंतनगर क्षेत्र के हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त खुशकरन पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गोदीखाल, थाना खजुरिया, जनपद रामपुर, उ0प्र0 लगातार फरार चल रहा था, जिस पर जनपद स्तर से 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया। एस0टी0एफ0, कुमाऊँ यूनिट, उत्तराखण्ड द्वारा अभियुक्त खुशकरन को दिनांक 05.01.2023 को पटियाला, पंजाब से गिरफ्तार किया गया।
जनपद हरिद्वार के कोतवाली लक्सर क्षेत्र में हत्या के प्रयास एवं धोखाधड़ी से सम्बन्धित अभियुक्त फुरकान पुत्र शौकत निवासी लंढौरा गुज्जर, थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर, उ0प्र0 लगातार फरार चल रहा था, जिस पर मुख्यालय स्तर से 1,00000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया। एस0टी0एफ0, उत्तराखण्ड द्वारा उक्त अभियुक्त को भागलपुर, बिहार से दिनांक 04.07.2023 को गिरफ्तार किया गया। जनपद हरिद्वार के कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त वसीम पुत्र ननोवा निवासी खालापार, किदवई नगर मुजफ्फरनगर उ0प्र0 लगातार फरार चल रहा था, जिस पर मुख्यालय स्तर से 50,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया। एस0टी0एफ0, उत्तराखण्ड द्वारा उक्त अभियुक्त को दिनांक 16.06.2022 को विजयवाड़ा, आन्ध्रप्रदेश से गिरफ्तार किया गया। जनपद हरिद्वार के कोतवाली लक्सर क्षेत्र के बलात्कार, हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र सुल्तान सिंह निवासी टांडा भगमल लक्सर हरिद्वार, हाल निवासी टाण्डा शाहुवाला जिला बिजनौर उ0प्र0 लगातार फरार चल रहा था, जिसे मा0 उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल द्वारा भी तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। जनपद स्तर से अभियुक्त पर 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया। एस0टी0एफ0, उत्तराखण्ड द्वारा 16 वर्ष बाद दिनांक 05.07.2023 को बड़ापुर, बिजनौर से गिरफ्तार किया गया।
Related Stories
September 8, 2024