चमोली। आदि बदरी मार्ग पर एक वाहन करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ को सूचना मिली थी कि आदि बदरी मार्ग पर एक वाहन 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहंुची और रेस्क्यू अभियान चलाकर उसे खाई से बाहर निकाला और पुलिस को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति को खाई से निकालने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक का नाम विरेन्द्र सिह रावत उम्र 44 साल निवासी गैरसैंण बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार वाहन में केवल एक ही व्यक्ति सवार था जोकि कर्णप्रयाग से गैरसैंण मार्ग की ओर जा रहा था। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है।
Related Stories
September 8, 2024