प्रिसिंपल से इस्तीफा, मृतक युवती के परिजनों को एक करोड़ देने की मांग
राज्य प्रवक्ता
डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून की जीव विज्ञान विभाग के बैक साइड की दीवार गिरने से एक युवती की मौत हो गई थी। युवती एक इस्टीट्यूट से कोचिंग के बाद सरकारी जॉब पर लगी थी और वह प्रशिक्षकों को मिठाई खिलाकर वापस लौट रही थी। वापसी में डीएवी पीजी कॉलेज की दीवार अचानक भरभरा कर गिरी और युवती की मौत हो गई। इसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इसके लिए सीधे तौर पर कॉलेज प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
एनएसयूआई के छात्र सिद्धार्थ और आर्यन संगठन के करन नेगी बीएसएनएल के टॉवर पर चढ़ गए हैं। उनकी मांग है कि कॉलेज के प्राचार्य तत्काल पद से त्यागपत्र दें और युवती के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए। छात्रों के टावर पर चढ़ने से पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ ही कॉलेज के प्राध्यापक छात्रों को मनाने में जुटेक हुए हैं लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड्डे हुए हैं।