राज्य प्रवक्ता
राहुल गांधी केदारनाथ क्षेत्र की निजी यात्रा पर हैं और उनकी इस निजी यात्रा गणेश गोदियाल कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। यात्रा के दौरान देखा गया कि वे लोगों से बेहद शालीन तरीके से मिल रहे हैं। केदारनाथ जैसी सर्दी में टी-शर्ट में दर्शन के लिए पहुंचे और दर्शनों के साथ ही लोगों से एक सामान्य व्यक्ति की तरह मुलाकात की। मीडिया से नौ गज की दूरी बनाई रखी। मीडिया को न करीब आने दिया गया और न मीडिया के लोगों ने इसकी कोशिश की।
यात्रा पर भाजपा की नजर भी है, राहुल कुछ नहीं बोल रहे सौ भाजपा नेताओं को चिंता यह हो रही है कि राहुल केदार और फिर तीन दिन में कहां-कहां जाएंगे। फिलहाल राहुल की चुप्पी भाजपा के लिए गुत्थी बनी हुई है। उधर कांग्रेस का हाल देखे तो उत्तराखंड प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं को राहुल के आने की खबर तब मिली जब वे केदारनाथ पहुंचे। उनके साथ गणेश गोदियाल को देखकर कई लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। असल में इस यात्रा में गणेश गोदियाल राहुल के साथ चल रहे हैं। इससे यह भी साफ है कि भविष्य गोदियाल का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। इस संबंध में कांग्रेस के लोगों से बातचीत की गई तो उनका सिर्फ इतना कहना है कि राहुल गांधी अपनी निजी यात्रा पर हैं, वे सियासत करने नहीं आए हैं।