राज्य प्रवक्ता
राजकीय शिक्षक संघ ने यात्रा अवकाश बहाल करने, पुरानी पेंशन लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर आज शिक्षा निदेशालय का घेराव कर तालाबंदी कर दी। इस दौरान सरकार व शिक्षा मंत्री धन सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। चेतावनी दी कि यदि जल्द मांगें नहीं मानी जाती तो शिक्षक प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेंगे।
राजकीय शिक्षक संघ ने आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन किया। शिक्षा निदेशालय का घेराव किया गया, हालांकि पुलिस बल भी तैनात था लेकिन शिक्षकों की बड़ी तादाद को देखते हुए पुलिस भी दूर से देखती रही। शिक्षकों ने निदेशालय पर तालाबंद की और धरने पर बैठ गई। धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कई बार संघ के वार्ता में आश्वासन दिया कि मांगों के निस्तारण को लेकर जल्द निर्देश जारी करेंगे लेकिन शिक्षा मंत्री सिर्फ आश्वासनों तक ही सीमित हैं। संघ के प्रदेश महामंत्री रमेश पैन्यूली ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ 4 अगस्त को समझौत हुआ लेकिन समझौते को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। संघ के प्रातीय उपाध्यक्ष राज कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षा मंत्री व अधिकारी लगातार शिक्षकों को झूठे आश्वास दे रहे हैं और अब शिक्षक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
तालाबंदी व धरने में सयुक्त मंत्री जगदीश बिस्ट, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवान, मीडिया प्रभारी प्रणय बहुगुणा, कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष गोकुल सिंह मार्टलिया, मंत्री रविशंकर गुसाईं, गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियल , मंत्री हेमंत पैन्यूली, जिला अध्यक्ष देहरादून कुलदीप कंडारी, मंत्री अर्जुन सिंह, पौड़ी जिला अध्यक्ष बलराज सिंह, रुद्रप्रयाग जिला अध्यक्ष नरेश भट्ट, मंत्री आलोक रौठान, चमोली जिला अध्यक्ष प्रदीप भंडारी, मंत्री प्रकाश चौहान, उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष अटोल सिंह, मंत्री बलवंत सिंह, अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष भारतेन्दु जोशी, उद्यमसिंह नगर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, मंत्री राजकुमार, नैनीताल जिला अध्यक्ष विवेक पांडेय आदि शामिल रहे।
प्रमुख मांगें
-प्रधानाचार्य के शत-प्रतिशत पदों को पदोन्नति से भरा जाए
-पुरानी पेंशन बहाल की जाए
-यात्रा अवकाश बहाल हो
-वेतन विसंगति दूर की जाए
-सीबीएसई से संबंद्ध अटल उत्कृष्ट विद्यालय का उतराखंड बोर्ड में संबंद्ध किया जाए
-एलटी से प्रवक्ता, एलटी व प्रवक्ता से प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक से प्रधानाचार्य के पदों पर पदोन्नति सूची जारी की जाए।
शिक्षकों की समस्याओं का जल्द होगा हल
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा शिक्षक संघ की आज शिक्षा सचिव के साथ वार्ता होगी और वार्ता में शिक्षकों की मांगों के निराकरण के लिए समुचित कदम उठाए जाएंगे। इसके बाद वित्त, कार्मिक व न्याय विभाग के साथ जल्द ही संघ की बैठक करवाई जाएगी। भरोसा दिया कि संघ की मांगों को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाएगा।
महानिदेशक शिक्षा वंशीधर तिवारी बोले
– प्रवक्ता से प्रधानाचार्य के पदों पर प्रमोशन का मामला हाईकोर्ट में विवेचनाधीन है। इस मामले जल्द ही ट्रिब्यूनल में शपथ पत्र दायर किया जाएगा। सहायक अध्यापक से एलटी में पदोन्नति का मामले में विभाग से रोक लगाई गई है। इस संबंध में विभागीय मंत्री की अध्यक्षता में बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।