
जिलाधिकारी और विधायक को मामले की जानकारी देते स्थानीय लोग। (फाइल फाेटो)
-विधायक सुरेश चौहान ने पुलिस को दी हिदायत, जल्द जांच खत्म कर आरोपी को करें गिरफ्तार
राज्य प्रवक्ता
उत्तराखंड के जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से करीब 13 किमी दूर संगमचट्टी क्वारी गाड के निकट स्थित एक रिजॉर्ट में नजदीक के सेकू ग्राम पंचायत के कफलौं तोक की रहने वाली 17 साल की अंजलि फंदे से लटकी मिली। अंजलि रिजॉर्ट मालिक के घर में काम करती थी। इस मामले से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है और इसे हत्या करार दिया जा रहा है। कुछ लोग इस घटना को अंकिता हत्या कांड जैसा भी कह रहे हैं। इस नाबालिग गरीब बेटी की हत्या हुई या फिर इसने आत्महत्या की यह एक बड़ा सवाल है।
अंजलि रिर्जाट के टॉप फ्लार पर फंदे से लटकी मिली। फ्लार की ऊंचाई देखें तो अंजलि के पांव लगभग जमीन से लगे हुए थे। अक्सर फांसी वाले मामले में देखा गया है कि लटकने वाले की आंखों का आकार बढ़ने के साथ ही मुंह भी खुला होता है और जीभ भी बाहर निकली होती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं था बल्कि अंजलि ऐसे लटकी हुई थी जैसे कोई सो रहा हो। यही सब कारण हैं कि अंजलि की मौत को लोग आत्महत्या मानने को तैयार नहीं हैं, इसे सीधे तौर पर हत्या करार दिया जा रहा है। संदेह की एक वजह यह भी है कि रिजॉर्ट के सीसीटीवी कैमरे बंद थे। सीसीटीवी कैमरे कब बंद हुए और कब बंद हुए यह भी जांच के बाद पता चलेगा लेकिन इन वजहों के चलते स्थानीय लोग इसे हत्या करार दे रहे हैं और पूरा संगमचट्टी, गंगोरी, उत्तरकाशी और आसपास के लोग गुस्से में है। गुस्से का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोगों ने रिजॉर्ट के मालिक अनिल और उसके दो कर्मचारियों की जमकर पिटाई की। गनीमत यह रही कि पुलिस ने मामला संभाल लिया। लोगों ने मौके से शव भी नहीं उठाने दिया। पुलिस उपाधीक्षक के प्रयासों के बाद लोग इस पर सहमत हुए। आज अंजलि का पोस्टमार्टम होना है और इस पोस्टमार्टम के बाद काफी कुछ सामने आ जाएगा। कल रात से हिरासत में लिए गए दो कर्मचारियों ने अब तक पुलिस को स्टोरी की सच्चाई भी बता ही दी होगी।
फिलवक्त जिला अस्पताल उत्तरकाशी में अंजलि का पोस्टमार्टम होना है और इससे पहले ही सुबह-सबेरे लोग जमा होने शुरू हो गए हैं। संगमचट्टी के कई गांवों की महिलाएं भी न्याय मांगने जमा हो रही है। इस बीच पुलिस और प्रशासन ने शांतिभंग की संभावनाओं को देखते हुए सुरक्षा के प्रबंध भी कर दिए हैं।
क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान भी मामले की निष्पक्ष जांच के साथ दोषियों को सख्त से सख्त सजा की पैरवी कर रहे हैं। जिलाधिकारी आशीष रुहेला, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य मामले को लेकर सक्रिय हैं और पूरे मामले को जल्द से जल्द से निबटाना चाहते हैं। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने बताया कि पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों का पैनल करेगा जिसकी वीडियो ग्राफी भी होगी।