नरेंद्र जगूड़ी
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। विश्वविद्यालय ने जहां भाषा संबंधी कोर्स शुरू किए हैं वहीं ज्योतिष जैसे विषयों को पढ़ाया जा रहा है। अब भविष्य में विश्वविद्यालय जल्द ही देहरादून में भी मुक्त विश्वविद्यालय कैंपस स्थापित करने जा रहा है। विवि के देहरादून सहायक समन्वयक नरेंद्र जगूडी के संचालन में विवि की प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कुलपति डा ओपीएस नेगी नेगी ने कहा कि छात्रों को अधिक से अधिक अध्ययन सामग्री दी जाए ताकि शैक्षिक विकास को और अधिक गति मिले। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप विश्वविद्यालय कि अध्ययन सामग्री को तैयार किया गया है। छात्रों को ऑन लाइन माध्यम से भी अध्ययन सामग्री बेवसाइट पर अपलोड कर छात्रों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रबंध निदेशक यूसीएफ रमिन्द्री मंद्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के रूप में एक नया आयाम स्थापित कर रहा है। क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर संदीप नेगी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा अब नई शिक्षा नीति के अनुरूप उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय उन्नति में सहायक होगी। परिसर निदेशक डॉक्टर दिनेश कुमार ने पाठयक्रमों के साथ साथ स्वअध्ययन सामग्री की जानकारी दी। सहायक समन्यवक मॉडल अध्ययन केंद्र डॉ सुभाष रमोला ने छात्रों को परीक्षा एवं सत्रीय कार्य संबंधी जानकारी दी। तकनीकी सहायक अरविन्द कोटियाल ने वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश, असाइनमेंट एवं अध्ययन सामग्री की विधिवत जानकारी दी गई। सहायक क्षेत्रीय निदेशक गोविंद रावत ने अतिथियों व शिक्षार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
76 वर्ष में अध्ययन कर रहे सडाना हुए सम्मानित
मुक्त विवि में अध्ययनरत छात्र 76 वर्षीय मनोहर लाल सडाना को कुलपति ने सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बृजमोहन खाती, अजय सिंह, सुनिल नेगी, सीपी पोखरियाल समेत अन्य मौजूद रहे।