राज्य प्रवक्ता
पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने भरोसा दिया कि अंजलि ने आत्म हत्या की या हत्या इसका खुलासा पांच दिन के भीतर कारणों के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले में रिजॉर्ट संचालक और उसके कुक पंकज को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और मृतका के पिता की तहरीर पर हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है। इसके बाद पुलिस ने मृतका का शव अंतिम संस्कार के परिजनों को सौंप दिया है और परिजन अंतिम संस्कार के लिए अंजलि को घाट की ओर ले गए हैं। इस दौर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ ही कई गांवों के लोग भी मौजूद है।
बता दें कि शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से करीब 13 किमी दूर संगमचट्टी क्षेत्र के क्यारी गाड के नजदीक स्थित एक रिजॉर्ट में 17 वर्षीय अंजलि का फंदे से लटकी मिली। मृतका के पांव जमीन से लगे हुए थे। रिर्जाट स्वामी अनिल कुडियाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वीडियो व फोटो ग्राफी कर नाबलिग को नीचे उतारा। बताया जा रहा है कि यही से तीन सौ मीटर की दूरी पर अंजलि के दादा-दादी रहते हैं और गांव भी है लेकिन रिजॉर्ट के मालिक अनिल ने गांव वालों को इसकी जानकारी नहीं दी। अंजलि की मौत की वजह क्या है अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अनिल और पंकज को गिरफ्तार करने के साथ ही एक और लड़के को पूछताछ के लिए लाई है। बताया जा रहा कि उस रात इस लड़के की अंजलि को कॉल आई थी लेकिन अंजलि ने उसका फोन रिसीव नहीं किया। इससे पहले भी अंजलि इस लड़के के संपर्क में थी। बहरहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
इधर एसएसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि पुलिस तमाम साक्ष्य जुटा रही है। रिजॉर्ट सीज किया गया है और वहां मौजूद फिंगर प्रिंट समेत अन्य साक्ष्य भी फारेंसिक टीम ने जुटा लिए हैं। उन्होंने कहा मामले पूछताछ चल रही है और पांच दिन में मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो मामले की एसआईटी जांच भी की जाएगी। फिलवक्त परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए शव को ले लिया है और अब अंजलि का शव पंच तत्वों में विलिन हो जाएगा लेकिन हत्या या आत्म हत्या का राज अभी भी पर्दें के पीछे है।