राज्य प्रवक्ता
रोडवेज की बस दिल्ली से उत्तरकाशी जा रही टिहरी स्थित नरेंद्रनगर के बगरधार चढ़ाई पर बस का प्रेशर पाइप फटने से ब्रेक फेल हो गए। बस में सवार 35 लोगों में से ग्राम कोटी चंबा की 55 वर्ष की चंखी देवी बस से कूद गई। उसे नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चालक ने दिखाई सूझबूझ
ब्रेक फेल होने के बाद बस तेजी से ढलान पर उतने लगी। इस बीच चालक ने बस को सड़क के किनारे ऊपरी छोर पर टकराया। बस रूक गई सभी 34 यात्री सुरक्षित हैं।