
नरेंद्र जगूड़ी को डॉक्टरेट से सम्मानित करते प्राध्यापक।
‘भारतीय राजनीति में सोशल मीडिया का प्रभाव’ पर किया शोध
राज्य प्रवक्ता
सीमांत जनपद उत्तकाशी के जोगथ गांव के मूल निवासी नरेंद्र जगूड़ी ने श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग से ‘भारतीय राजनीति में सोशल मीडिया का प्रभाव, उत्तराखंड के विशेष संदर्भ में विषय’ पर शोध कार्य किया। शोध पर अंतिम साक्षात्कार के बाद नरेंद्र जगूडी को विद्यावाचस्पति यानि डॉक्टरेट प्रदान की गई।
इससे पूर्व डॉ नरेंद्र जगूड़ी ने विशेषज्ञों के समक्ष शोध के संबंध में तथ्य प्रस्तुत किए और विशेषज्ञों के सवालों के भी उत्तर दिए। डॉ जगूड़ी ने गढ़वाल मंडल के जनपद देहरादून और कुमाऊं मंडल से जनपद नैनीताल को शोध क्षेत्र में शामिल किया। शोध में बताया कि सोशल मीडिया का उत्तराखंड की राजनीति पर किस प्रकार सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने शोध में स्पष्ट कि सोशल मीडिया तेजी से राजनीति को प्रभावित कर रहा है और काफी हद तक राजनैतिक लोगों को घेरने भी आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए राज्य व केन्द्र सरकार को कठोर कानून बनाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने यह भी शोध में निष्कर्ष निकाला कि राजनैतिक दल मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग अपने लाभ के लिए कर रहे हैं। डॉ नरेन्द्र ने शोध प्रो. डा आशीष कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में किया। अंतिम साक्षात्कार में शोध निदेशक प्रो आलोक गंभीर, बाह्य विशेषज्ञ दून विश्वविद्यालय के प्रो. राजेश, एसजीआरआर संचार विभाग के प्राध्यापक डॉ राजेंद्र नेगी, डॉ आशा बाला, डॉ आरती भट्ट, डॉ शिखा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।