राज्य प्रवक्ता
उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। उत्तरकाशी जिले में सरुताल को इस साल का ट्रैक ऑफ द एयर घोषित किया है। पर्यटन के साथ ही इस ताल की धार्मिक मान्यता भी है। उत्तरकाशी जिले के सरनौल से सरुताल की यात्रा शुरू होती है और सुतुड़ी से सरुताल बुग्याल पहुंचती है। यहां दूर तक फैले घास के मैदान और उनके बीच में जलाशय देखते ही बनते हैं। हिमालय की ऊंचाई पर स्थित सरुताल की यात्रा इस बार 9 सितम्बर से आरंभ होगी। सरकार ने पूर्व 2 सितंबर से 30 नवम्बर तक सरूताल को ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित किया था लेकिन एक सितंबर तक किसी भी ट्रैकिंग एजेंसी ने पंजीकरण नहीं करवाया। अब 9 सितम्बर को यह यात्रा शुरू होगी। नौ सितम्बर को मां रेणुका की डोली, थान गांव से जमदग्नि ऋषि की डोली को भी यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण पत्र भेजा गया है। शुभारंभ सरनौल गांव में देव डोलियों के सानिध्य में होगा। इसे लेकर हुई बैठक में बलवीर सिंह राणा, जगमोहन सिंह राणा, रणवीर सिंह राणा, डॉ. सोबेंद्र चौहान, चेतन सिंह, शीशपाल सिंह, ओमप्रकाश खंडूड़ी, बृजमोहन सेमवाल, मोहन चौहान, यमराज चौहान, तरवीन राणा, पूर्ण सिंह, जीतेंद्र राणा, किशन आदि मौजूद रहे।