– 24 अक्टूबर तक प्रदेश में चलेगा सदस्यता अभियान
-अक्तूबर अंत में देहरादून में प्रदेश स्तरीय महारैली
राज्य प्रवक्ता
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने एनपीएस के विरोध और ओपीएस की मांग को लेकर 1 अक्तूबर को काला दिवस मनाया। अब 8 व 9 अक्तूबर को घर की लाइटें बंद रखने का निर्णय लिया है। कर्मचारियों ने आंदोलन को और अधिक तेज करने का निर्णय लिया। ऐलान किया कि जल्द पुरानी पेंशन लागू नहीं की गई तो कर्मचारी आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की कुछ दिन पहले प्रांतीय बैठक में ये निर्णय लिए गए। बैठक में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण को मोर्चे मे प्रांतीय समन्वयक कि जिमेदारी सौंपी गई और रुद्रप्रयाग जनपद से शंकर भट्ट को प्रांतीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया। इसके अलावा ईश्वर चंद्र चौहान को गढ़वाल मंडल प्रचार प्रसार प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक मे आगामी तीन माह का कार्यवृत तैयार किया गया। तय किया गया 2 से 24 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश मे संगठन सदस्यता अभियान चलाएगा और अक्टूबर के अंतिम सप्ताह मे देहरादून मे प्रदेश स्तरीय महारैली की जाएगी। बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अवस्थी, प्रदेश प्रभारी विक्रम रावत, प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, प्रदेश सलाहकार सुभाष देवलियाल, पूरन फारस्वान, नरेश भट्ट, अवधेश सेमवाल, अभिषेक नवानी, सौरभ नौडियाल, राजीव उनियाल, माखन लाल शाह, त्रिलोक सिंह रावत, सुमित कुमार, अंकित रौथाण, प्रवीण घिल्डियाल, सुखपाल बिष्ट, मोहन सिंह, त्रिलोक सिंह, त्रिमूर्ति सिंह आदि मौजूद रहे।