
-शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
राज्य प्रवक्ता
शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में लंबे समय से अनुपस्थित चल शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने सीआरपी, बीआरपी के साथ ही चुर्तथ श्रेणी के पदों पर भी जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को कहा। सहायक अध्यापक के अंतरमंडलीय स्थानांतरण के लिए 30 व 31 जनवरी को शिक्षा निदेशालय देहरादून में काउंसलिंग होगी।
शिक्षा मंत्री ने आज शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रत्येक जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों से गैर हाजिर चल रहे शिक्षकों की सूची तलब की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। शिक्षा मंत्री ने अप्रैल माह में शुरू होने वाली 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहिन व पारदर्शी बनाने के लिए समुचित योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों के अंतरमंडलीय स्थानांतरण प्रक्रिया को भी तेज करने को कहा। बैठक में विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान, निदेशक एससीईआरटी वंदना गर्ब्याल, निदेशक प्राथमिक शिक्षा आर.के. उनियाल, प्रभारी निर्देशक माध्यमिक शिक्षा एस.बी. जोशी, अपर निदेशक डॉ. मुकुल सती, एपीडी समग्र शिक्षा कुलदीप गैरोला आदि मौजूद रहे।