रूद्रप्रयाग। चैकी तिलवाड़ा द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति रामपुर के पास नदी पार फंसे हैं, जिनके रेस्क्यू के लिये एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर टीम उपनिरिक्षक धर्मेंद्र सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर देखा कि दो व्यक्ति नदी के पार फंसे हैं। नदी का बहाव तेज होने के कारण वे दोनों व्यक्ति नदी पार नहीं कर पा रहे थे। एसडीआरएफ टीम ने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा की परवाह न करते हुए उफनती नदी को पार कर दोनों व्यक्तियों तक पहुंच बनाई व त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप व लाइफ जैकेट के माध्यम से उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया। रेस्क्यू किये गए व्यक्तियों में प्रिंस पुत्र रामचंद्र उम्र 18 वर्ष
व सूरज पुत्र धर्मराज उम्र 18 वर्ष मूल निवासी नेपाल शामिल है। रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अपर उपनिरीक्षक संजय नेगी, अपर उपनिरीक्षक हरीश बंगारी, आरक्षी अनूप रावत, आरक्षी मुकेश कुमार, आरक्षी पवन, तकनीशियन अक्षय व चालक दीपक शामिल रहे।
Related Stories
September 8, 2024