देहरादून। हरेला के शुभ अवसर पर दून घाटी के फारेस्ट हिल्स स्थान में 100 वृक्ष लगाये। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ एस फारूख, डी एस मान, डॉ बख्शी, ब्रिग के बहल, सुनील अग्रवाल, जस्सल जी रविंद्र आनंद जी सोनिया आनंद दुग्गल, अनामिका जिंदल तृप्ति जुयाल सेमवाल ने पौधे लगा कर किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी संसथाओ के सदस्यों का दिल से सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम में इन्दू, भक्ती, सुमन पाडेय, सुमन जैन, बबीता, निमिषा, अरूणा, ऊषा, कुमकुम, तरूणा, पुष्पा, रीता, रीना, गीतिका, अमित, गणेश, रवीन्द्र, सुधीर, बिष्ट, सस्कृति, महेन्द्र,सतीश, संजय, शशि ने वृक्षारोपण कर आयोजन को सफल बनाया। सभी का हृदय की गहराईयों से साधुवाद। समाज के प्रति आपकी सेवा भावना व जज्बे को सलाम। अमूल्य वर्मा रिपुंजय आयुषी अश्विन आर्यन सिंह अर्चिता अनुयाय अनुज अमन आर्यन भावेश अतिशय दिवांश UPES के स्टूडेंट्स ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
Related Stories
September 8, 2024