देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने परेड ग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दृष्टिगत होने वाले अस्थाई निर्माण को समय से पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही कार्यक्रम में आने वाले महानुभवों, जनप्रतिनिधियों आमंत्रित किये जाने वाले व्यक्तियों एवं जनमानस हेतु बैठने की व्यवस्था तथा वाटरप्रुफ टैण्ट आदि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्वाद विद्युत व्यवस्था तथा पेयजल आदि समुचित व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।
Related Stories
September 8, 2024