राज्य प्रवक्ता
विश्व प्रसिद्ध धाम यमुनोत्री के मुख्य पड़ाव पर स्थित बड़कोट एक छोटा और बेहद खूबसूरत नगर है। इस नगर को सजाने और संवारने के साथ ही इसकी आंतरिक सड़कों के साथ ही जल निकासी और गंदगी का निस्तारण को लेकर समुचित प्रयासों की आवश्यकता हमेशा महसूस की जाती है। पूर्व में यदि नजर दौड़ाए तो 2013-2018 में यहां विकास कई महत्वपूर्ण कार्य हुए। तब नगर पालिका के अध्यक्ष अतोल रावत ने मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से मुलाकात की।ं वार्ड नंबर 6 के वासियों की वर्षों पुरानी मांग आईटीआई के मुख्य आम रास्ते का निर्माण करवाया। इस मार्ग की लंबे समय से मांग थी।
अतोल रावत एक जागरूक पत्रकार के साथ समाज सेवी और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी हैं। यमुनोत्री क्षेत्र आपदा की दृष्टि से संवेदनशील भी है ऐसे में हेली पैड का निर्माण जरूरी था। अपने कार्यकाल में अतोल रावत ने हेलीपैड का निर्माण को पूरा करवाया। इस पैड पर चार हेलीकॉप्टर एक साथ लैंड कर सकते हैं। किसानों को प्रतिकर का भुगतान को लेकर अतोल रावत ने तेजी से कार्य किया और परिणाम यह हुआ है कि किसानों को उनका हक मिला।
अतोल रावत नगर पालिका अध्यक्ष पद के एक प्रमुख दावेदार है और उनके समर्थक भी इस मुद्दे को लेकर एकजुट नजर आ रहे हैं। अतोल रावत ने बातचीत में बताया कि बडकोट का सर्वांगीण विकास उनका सपना है और इसके लिए उन्होंने बेहतर योजना भी तैयार की है। योजना के तहत बड़कोट उत्तराखंड के सबसे सुंदर नगरों में एक होगा। इसको सजाने और संवारने के लिए विशेषज्ञों के साथ योजना तैयार की जा रही है और इस संबंध में वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात भी करेंगे। बहरहाल अतोल रावत इन दिनों नगर के समग्र विकास की योजना पर कार्य कर रहे हैं। अब नगर पालिका बड़कोट को लेकर उनकी तैयारियों ने जैसे ही जोर पकड़ना शुरू किया तो बैरियों के भी कान खड़े हो गए हैं। उन्होंने दावा किया कि बड़कोट में एक बड़ेे संस्थान की स्थापना को लेकर भी कार्य किया जाएगा।