सेलाकुई: माया ग्रुप आफ कॉलेजेस में श्री विनायक चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणपति बप्पा की मिट्टी और गाय के गोबर से नही मूर्ति की स्थापना बड़े धूमधाम और मंत्रों उच्चारण के साथ की गई। 9 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव का शुभारंभ अध्यक्षा प्रभा जुयाल, प्रबंध निदेशक, डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल एवम सभी अध्यापकों छात्र छात्राओं की उपस्तिथि में बड़े ही हर्षोल्लास एवम विधि विधान के साथ किया गया। मूर्ति स्थापना एवम पूजा के उपरांत गणेश भगवान को अति प्रिय मोदक एवं हलवा का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। डॉ तृप्ति ने बताया कि गणेश जी की मूर्ति को माया कॉलेज में ही मिट्टी और गाय के गोबर से बनाया गया है और यह पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल है। साथ ही डॉ तृप्ति ने कहा कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना चाहिए और प्लेट ऑफ़ पेरिस से बनी मूर्तियों का उपयोग नहीं करना चाहिए जिस से नदियों में फैलते प्रदूषण पर हम रोक लगा सकते हैं।
कार्यक्रम में संस्थान के कैंपस डीन डॉ मनीष पांडे, गौरव तोमर, आशुतोष बडोला, शिवानी जग्गी, बिन्नी रावल, पूजा अग्रवाल, दीपा चावला आदि उपस्थित थे।
Related Stories
September 8, 2024