राज्य प्रवक्ता
उत्तरकाशी नौगांव की एक युवती प्रेमी से विवाह के लिए पिछले छह माह से लगातार अहिंसा वादी मार्ग पर चलकर प्रेमी के गांव में ही डट गई। पहले वह एक गौशाला में रही लेकिन प्रेमी के परिजनों से उसका सामान बाहर फेंक कर गौशाला में ताला लगा दिया। उसके बाद वह प्रेमी के घर के पास ही अन्न भंडार यानि कुठार में तिरपाल लगा कर रहने लगी। रविवार की सुबह करीब तीन बजे प्रेमी के परिजनों ने उसे बेहोश होने तक पीटा। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और युवती को नौगांव अस्पताल में उपचार दिया गया। युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दून रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में दो महिलाओं से समेत पांच पर हत्या के प्रयास और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
युवती और ब्लाक नौगांव के समीप स्थित मुगरा गांव के डॉ रवि परमार की 2020 में मुलाकात हुई। और मुलाकात प्रेम में बदल गई। रवि डेंटल क्लीनिक चलाता है। युवती का कहना है कि रवि शादी की बात कह कर प्रेम प्रसंग को आगे बढ़ाता रहा लेकिन 2022 में वह एलटी की परीक्षा में दो नंबर से रह गई। इसके बाद रवि उससे दूरी बनाने लगा। इस पर उसने रवि को समझाया कि जल्द ही परीक्षा पास करेगी लेकिन रवि अब विवाह से इंकार करने लगा। युवती ने थाना पुरोला में रवि के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर दर्ज होने के बाद रवि ने लिखित समझौत किया कि वह मार्च 2023 तक युवती से विवाह कर लेगा लेकिन वह फिर मुकर गया। बहरहाल थाना बड़कोट में हुए समझौते को लेकर युवती प्रेमी के गांव पहुंची और एक गौशाला में रहकर प्रेमी के साथ विवाह की बात करने लगी। प्रेमी के परिजनों ने उसका सामान गौशाला से बाहर फेंक दिया और गौशाला पर ताला जड दिया। इसके बाद युवती ने एक अन्न भंडार पर तिरपाल टांगा और उसमें रहने लगी। रविवार सुबह तीन बजे प्रेमी के परिजनों ने युवती की जमकर पिटाई की और मार मार कर बेहोश कर दिया। सूचना बड़कोट पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को नौगांव अस्पताल ले गई। उपचार के बाद युवती को देहरादून रेफर कर दिया गया है।
इधर थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार ने बताया कि युवती के भाई की तहरीर पर त्रेपन सिंह परमार पुत्र जयराज सिंह, रवि परमार पुत्र त्रेपन सिंह, सुबोध परमार पुत्र त्रेपन सिंह, सरोज परमार पत्नी त्रेपन परमार, निवेदिता पत्नी विनोद परमार के खिलाफ हत्या का प्रयास और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर गांव की छवि धूमिल करने और तीन साल से शादी का झांसा देकर प्रेम प्रसंग बनाने को लेकर गांव की पंचायत ने परमार परिवार के परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। भाजपा नेत्री कमला जुडियाल ने बताया कि यह मामला उत्पीड़न और महिला हिंसा से संबंधित है। पुलिस को तत्काल परिवार को हिरासत में लेना ही चाहिए। इधर युवती पहले ही महिला आयोग, पुलिस महानिदेशक, मुख्यमंत्री को पत्र भेज चुकी है।