पुलिस रही राष्ट्रपति और राज्य स्थापना दिवस में व्यस्त, बदमाशों ने कर डाला शोरूम खाली
राज्य प्रवक्ता
देहरादून पुलिस आज बेहद व्यस्त है। राज्य स्थापना दिवस के साथ ही पुलिस लाइन में आयोजित स्थापना दिवस में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पहुंची हैं और पूरे उल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस बीच दीपावली के लिए गहनों से लकदक देहरादून राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलर्स की दुकान में नकाब पोश बदमाशों ने शो रूम में कार्यरत कर्मचारियों को डरा धमका कर उनके हाथ पांव बांधे और करोड़ों के सोने-चांदी, हीरे लेकर चंपत हो गए। शहर के सबसे व्यस्त इलाके में सुब करीब 10:30 बजे हुई इस घटना के बाद पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। बहरहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है और अब पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज तलाशने के साथ ही दून से जाने वाली तमाम सड़कों पर पुलिस नाकेबंदी कर रही है।