ऑलवेदर रोड पर निर्माणाधीन टर्नल के 30 मीटर हिस्सा स्खलित
हरीश नौटियाल
उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड की सिलक्यारा से डंडालगांव तक सुरंग निर्माणाधीन है। सुरंग का निर्माण कार्य नवयुगा कंपनी की कर रही है।आज सुबह करीब 9:45 बजे सिलक्यार की ओर 2340 मीटर पर निर्माण के दौरान सुरंग का करीब 30 मीटर हिस्सा स्खलित हो गया और इस दौरान निर्माण का कार्य कर रहे करीब 40 श्रमिकों के मलबे की चपेट में आने की सूचना है। कंपनी के रिकार्ड के मुताबिक रात को 174 श्रमिकों ने सुरंग में प्रवेश किया था।
[videopress sZMhcp58]
कंपनी के इस एंट्री रजिस्टर के अनुसार सुरंग के अंदर फंसे मजबूरों की संख्या अधिक भी हो सकती है। मजदूर सुबह 5:30 बजे से सुरंग भीतर हैं और अब उन्हें तलाशने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। बता दें कि यह पूरा क्षेत्र भूस्खलन जोन में शामिल है। पर्वतों की इस श्रृंखला में डाबरकोट, खरादी, खनेडा समेत अन्य बड़े भूस्खलन जोन हैं।