राज्य प्रवक्ता
उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनीस्टीरियल सर्विसेस के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज प्रदेश के सभी जिलों में जन जागरण कार्यक्रम चलाया। देहरादून कलक्ट्रेट में जन जागरण कार्यक्रम के तहत संगठन ने 21 सूत्रीय मांगें जल्द पूरा न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी। प्रांतीय अध्यक्ष पूर्णानन्द नौटियाल और महामंत्री मुकेश बहुगुणा ने कहा कि सरकार आश्वासनों के घूंट मात्र दे रही है। कर्मचारियों से बार-बार वायदे करना और भूल जाने की आदत सरकार को छोड़नी होगी। कहा कि सभी 21 मांगें जायज है और उन्हें पूरा करना ही होगा। सभी वक्ताओं ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। इस दौरान सुभाष देवलियाल, सुभाष रतुड़ी, मुकेश ध्यानी, आशीष जोशी, अनुज प्रजापति, विक्रम रावत, सुरेन्द्र बछेती, विनोद चमोली, प्रदीप घिल्डियाल, हिम्मत सिंह मनेशा, सुभाष जगूड़ी, सोनाली शर्मा, संजय भास्कर, मंजुला पुंडीर, सुखवीर रावत, सरिता डबराल, परीक्षित नागर सहित अन्य मौजूद रहे। आज कर्मचारियों ने शिक्षा निदेशालय, स्वास्थ्य निदेशालय, पंचायती राज निदेशालय मे गेट मीटिंग भी की।