केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ऑल वेदर परियोजना की सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को नव युग कंपनी की लापरवाही से फंसे श्रमिकों को निकालने का कार्य कठित होता जा रहा है। पिछले 20 घंटों से काम बंद है और ऐसे में श्रमिकों की स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल है। मशीनें भीतर फंसे लोहे से टकराकर फेल हो रही हैं और ऐसे में अब उन्हें बाहर निकालने के लिए नई योजना बनाई जा रही है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को लेकर लोगों में गुस्सा है। प्राधिकरण को खबर लोग देते हैं और सचिव साहब शुरूआत में अपने साथ जल निगम के अधिकारी को लेकर सिल्क्यारा पहुंचे थे और कहा था कि 24 घंटे में श्रमिकों को बाहर निकाल लेंगे। अब उनकी बोलती बंद है। फिलवक्त अब क्या होगा कहना मुश्किल है। कार्यदायी संस्थान की घोर लापरवाही का क्या परिणाम होगा, इसका जवाब न तो अधिकारियों के पास है और न ही गद्दीसीन लोगों के पास।