राज्य प्रवक्ता
केंद्र सरकार की मत्वाकांक्षी ऑलवेदर रोड की सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग आरंभ कर दी गई है। आज सुबह से 15 मीटर ड्रिलिंग का कार्य पूरा हो चुका है और कुल 86 मीटर तक ड्रिल किया जाना है। सब कुछ ठीक रहा तो चार दिन में यह ड्रिलिंग पूरी हो जाएगी। वहीं प्लाज्मा कटर से ऑगर के फंसे पार्ट को काटा जा रहा, यह कार्य कल तक पूरा होगा और ऑगर मशीन बाहर निकलने के बाद मैनुअल वर्क शुरू होगा। आर्मी को ड्रिफ्ट टनल का काम दिया गया, जो मलबे के भाग से सुरंग के दाएं भाग से किया जाएगा शुरू। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी मजदूर ठीक है। उनका हर तरह से ध्यान रखा जा रहा है।