राज्य प्रवक्ता
देहरादून में आज से होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट के भाग लेने देश-विदेश से उद्योगपतियों के पहुंचना शुरू हो गया है। उत्तराखंड के औद्योगिक विकास के क्षेत्र में निवेशकों का यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समिट को लेकर आश्वस्त हैं कि यह सम्मेलन राज्य के विकास को नए आयाम देगा। बीती देर शाम सीएम ने एफआरआई पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और डेस्टिनेशन उत्तराखंड की प्रदर्शनी में लगाए गए विषयवार निवेश मॉडलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि समिट राज्य के भविष्य से जुड़ा हुआ है इसलिए किसी भी स्तर से चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मौका है जब हम निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश के लिए तैयार करेंगे। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु, सचिव मुख्यमंत्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम, सूचना महानिदेशक वंशीधर तिवारी, विनय शंकर पाण्डेय, शैलेश बगोली, सचिव राधिका झा, बीवीआरसी पुरूषोत्तम, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा आदि मौजूद रहे।