राज्य प्रवक्ता
महानिदेशक विद्यालय शिक्षा ने आदेश जारी किए हैं कि 24 दिसम्बर को उत्तराखंड राज्य के लिए संघर्ष करने वाले स्व इंद्र मणि बड़ोनी का जन्म दिवस लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल खुले रहेंगे और पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विद्यालयी शिक्षा निदेशक ने यह भी आदेश दिए हैं कि प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी स्कूलों में लड्डू बांटने के साथ ही स्थानीय पकवान भी परोसे। राज्य गीत के साथ कार्यक्रम का विसर्जन किया जाए। अत: सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल 24 दिसम्बर को खुले रहेंगे।