
बाबा केदारनाथ के दर्शन को लगी भक्तों की लाइन
शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में की गई पञ्चांग गणना
राज्य प्रवक्ता
ग्यारहवें वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथियां विजयदशमी पर घोषित कर दी गई हैं। केदारनाथ के 3 नवम्बर, तुंगनाथ के 4 नवम्बर और मद्महेश्वर के कपाट 20 नवम्बर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
भगवान केदारनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में तीर्थ पुरोहितों ने पंचांग पूजन के बाद कपाट बंद होने की तिथि घोषित की। भगवान केदारनाथ के कपाट आगामी 3 नवम्बर को भैयादूज पर्व पर शुभ लगनानुसार प्रातः 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट आगामी 4 नवम्बर को शुभ लग्नानुसार तुला लगन में शीतकालीन के लिए बंद होंगे। बाबा तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली सुरम्य मखमली बुग्यालों में नृत्य करते हुए 7 नवम्बर को शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में विराजमान होगी।
द्वितीय केदार बाबा मद्महेश्वर के कपाट 20 नवम्बर को सुबह 8:00 बजे वृश्चिक लग्न में शीतकाल के बंद होंगे। 23 नवम्बर को चल विग्रह उत्सव डोली विभिन्न यात्रा पड़ावों से शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी। भगतवान की उत्सव डोली के ऊखीमठ आगमन पर मेला आयोजित किया जाएगा।