राज्य प्रवक्ता
कहते संसार में मां जैसा कोई नहीं, उत्तरकाशी जिले के एक गांव से पांच माह पहले एक 13 साल की नाबालिग घर छोड़कर चली गई। उसकी मां भी उसकी तलाश में इधर-उधर भटकते हुए देहरादून पहुंची और यहां बदहवाह और परेशान हालात में पुलिस पार्किंग के पास घूम रही थी। घटना गुजरे रविवार यानि 13 अक्टूबर की है। इतने में महिला एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट की टीम ने महिला से परेशान घूमने का कारण पूछा तो उसने रोते हुए बताया, कि उसके बेटी पांच माह पहले घर से बगैर बताए कहीं चली गई है। उसके टपकते आंसू और ह्दय से बहती पीड़ा की धारा में महिला पुलिस टीम ने बेटी की तलाश शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया और अन्य प्लेट फार्म पर जब बेटी की सूचना प्रसारित की गई तो पता चला कि बेटी कुछ दिन पहले आईएसबीटी में देखी गई। इसके बाद पता चला कि बेटी शिशु निकेतन में सुरक्षित है। पुलिस ने बेटी को शिशु निकेतन से मांग की हवाले कर दिया। दोनों अपने गांव लौट चुके हैं।
नोट : जहां भी कोई महिला, यहां युवती घुमते हुए नजर आए तो इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें न जाने कौन मां कहां अपनी बेटी की भूखी-प्यासी तलाश कर रही होगी।