![](https://www.rajyapravakta.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2024-12-30-at-2.44.46-PM.jpeg)
राज्य प्रवक्ता
कहते हैं आगाज अंजाम को बता देता है। उत्तरकाशी की नगर पालिका सीट दिलचस्प बनी हुई है। इस सीट पर भाजपा से अतोल रावत, कांग्रेस से विजय पाल रावत, निर्दलीय विनोद डोभाल, राजा राम जगूड़ी, सुनील थपलियाल समेत अब नौ प्रत्याशी मैदान में है। कपिल देव को मैदान छोड़ना पड़ा, जबकि वे इस पिच के जबरदस्त बल्लेबाज साबित हो सकते थे। फिलवक्त बड़कोट सीट पर दमखम के साथ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। हमने शुरूआती कोशिश की कि वर्तमान में तोलमोल करें कि क्या कुछ इस सीट पर हो सकता है। भाजपा के अतोल रावत व कूतुरू यानि विनोद डोभाल दोनों ने चुनाव प्रचार में अभी से जान झोंक दी है। विनोद डोभाल यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के भाई हैं और वे बड़कोट नगर पालिका के साथ ही पूरी विधानसभा में चर्चित है। लंबे समय से सक्रिय थे और बड़कोट पालिका को लेकर मेहनत भी कर रहे हैं। युवाओं के एक सुगठित टीम उनके पास पहले से ही है और वे तमाम युवा घरों से बाहर निकलकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं। कुल मिलाकर विनोद डोभाल भारी भरकम है और उनका प्रभाव भी देखने को मिल रहा है।
भाजपा प्रत्याशी अतोल रावत की बात करें तो पत्रकारिता से राजनीति की शुरू करने वाले अतोल पहले भी पालिका के अध्यक्ष रह चुके हैं। अतोल पहले कांग्रेस से जुड़े रहे लेकिन पिछले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम लिया। विपक्षी को अपने में मिलाने के माहिर खिलाड़ी है और वे शुरूआत से ये करने भी लगे हैं। बड़कोट गांव के आसपास से अधिक प्रत्याशी अतोल के लिए घातक भी हो सकते हैं और यही वजह है कि अतोल उन्हें मनाने की कोशिश भी कर रहे हैं। उधर कांग्रेस के विजय पाल और राजाराम जगूड़ी का भी अपना प्रभाव है। फिलवक्त शुरूआत है और अभी आने वाले कुछ दिनों में यह भी सामनेआ जाएगा कि कौन भारी पड़ रहा है।
बाड़ाहाट में किसकी होगी आहट, निर्दलीय, भाजपा या फिर कांग्रेस
उत्तरकाशी : इस बार के चुनाव में बड़कोट और पुरोला में सबसे अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। ऐसे में जीत और हार की समीकरण भाजपा कांग्रेस की गणित भी बिगाड सकते हैं। बाडाहाट (उत्तरकाशी) अध्यक्ष के लिए भाजपा – कांग्रेस, बीएसपी समेत एक निर्दलीय प्रत्याशी ने समेत कुल चार प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा को अलविदा कर पूर्व पालिकाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, भाजपा के किशोर भट्ट, कांग्रेस से दिनेश गौड़, बीएसपी से रमेश राज मैदान में है। उधर चिन्यालीसौड़ में पालिकाध्यक्ष के लिए भाजपा के जीत लाल, निर्दलीय मनोज कोहली, कांग्रेस के दर्शन लाल और नौगांव में कांग्रेस के विपिन कुमार, भाजपा विजय कुमार, निर्दलीय यशवंत कुमार।