देहरादून। माया कॉलेज सेलाकुई की प्रबंध निदेशक डॉ तृप्ति जुयाल सेमवाल की मार्गदर्शन में आज सेलाकुई में स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सेलाकुई हाईवे पर स्वच्छता अभियान चलते हुए सफाई की एवम मुख्यत: पॉलिथीन के कचरे को साफ किया। डॉ तृप्ति ने लोगों को सफाई के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि सभी को कचरा निस्तारण के लिए उच्च प्रबंध करने चाहिए जिसकी शुरूवात गिले कचरे और सुखे कचरे को अलग अलग रखने से करनी चाहिए। डॉ तृप्ति ने कहा कि अगर घर से ही सुखा और गीला कचरा अलग कर के आगे भेजा जाए तो उसका निस्तारण आसानी से किया जा सकता है।स्वच्छता जागरुकता अभियान में सभी छात्र छात्राओं ने संस्थान के अध्यापक अधपिकाओ के साथ मिल के सफाई की। सफाई अभियान में संस्थान के वाइस चेयरमैन डॉ आशीष सेमवाल, अतिरिकत निर्देश गौरव तोमर, डीन डॉ मनीष पांडे, डॉ संजय शर्मा, डॉ विक्रम सिंह, डॉ शिवानी जग्गी, दीपा चावला, डॉ मनोज, गार्गी शेखर, हैप्पी नारंग, विन्नी रावल, शिवानी काला, अवंतिका आदि उपस्थित थे।
Related Stories
September 8, 2024