राज्य प्रवक्ता
लालघाटी के शेर के नाम से मसहूर कमला राम नौटियाल अपने जन आंदोलनों से जनता के हमेशा करीब रहे। भारी जन समर्थन वाले इस व्यक्ति की ताकत सुदूर उत्तरकाशी से दिल्ली के हुकमरानों की गद्दी हिलाया करती थी, यही वजह रही कि उनकी बढ़ती ताकत को रोकने के लिए कई षड्यंत्र किए गए और रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए गए। बावजूद जनता के दिलों पर राज करने वाले कमला राम नौटियाल सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में निरंतर आगे ही बढ़ते रहे।
कमला राम नौटियाल मॉडल इंटर कॉलेज घौंतरी में कामरेड कमला राम नौटियाल प्रगतिशील मंच ने दसवाँ कामरेड कमला राम नौटियाल स्मृति सम्मान समारोह मनाया। मंच ने संकल्प दोहराया कि स्व नौटियाल के विचारों और संघर्षों के इतिहास को आगे बढ़ाने के साथ ही गरीब और असाहय की हमेशा मदद की करेगा। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान, अध्यक्ष नगर पालिका रमेश सेमवाल, सदस्य जिला पंचायत प्रदीप भट्ट, कामरेड एडवोकेट महावीर भट्ट, मंगला प्रसाद नौटियाल, सदस्य नियोजन समीति देवराज बिष्ट, सम्मानित होने वाली सभी विभूतियो, सुकेश नौटियाल व क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक नौटियाल और अन्य ने दीप जलाकर किया।
का. कमलाराम नौटियाल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुऐ नेपड के प्रधान माता प्रसाद भट्ट ने कहा कि कमलाराम नौटियाल जी जैसा नेता उत्तराखंड ही नहीं अपितु भारत वर्ष में भी बहुत विरले ेही होते है। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि रमेश सेमवाल ने कहा कि कमलाराम नौटियाल वो शख्स थे जो न तो किसी समाजिक, राजनीतिक दलों अथवा तबके से मनभेद रखा करते थे बल्कि वो सभी को साथ लेकर चलने की नीति में विश्वास रखते थे। कार्यक्रम आयोजन के लिए उन्होंनें प्रो. मधु थपलियाल व प्रगतिशील मंच को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने स्व नौटियाल से जुड़ी यादें ताजा की। कहा कि बच्चे थे जब वे कामरेड कमलाराम नौटियाल के संघर्षों को और उनको एक सशक्त नेता के रुप में सडकों पर जनता के लिए संघर्ष करते हुऐ देखते थे। उन्होंने आगे कहा कि कामरेड कमला राम नौटियाल के सामजिक व निर्भीक कार्यों को जनमानस हमेशा याद रखेगा और उनके कार्यों के अनुसरण कर समाज को दिशा दी जानी चाहिए। उन्होंने आमजन की उन्नति के लिए कई आन्दोलन किए, तिलोथ में भूमि विवाद का निस्तारण, चिन्याली-बडेथी में मजदूरों के हक़ की लड़ाई, उत्तर प्रदेश की वन निति के बदलाव का व्याली आन्दोलन आदि। उनका संघर्ष समाज कभी नहीं भूल पाएगा। उत्तरकाशी पीजी कॉलेज की स्थापना, धौन्त्री इंटर कॉलेज, राजकीय चिकित्सालय, पॉलिटेक्निक आदि कई संस्थान उनके आंदोलन बाद स्थापित किए गए।
इस अवसर पर उत्कृष्ठ कार्यों के लिए कई विभूतियों को सम्मानित किया गया। गूगल बेबी कुमारी अनाया नौटियाल सहित कई विभूतियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “इन्सपिरेसन ऑफ उत्तराखंड” अवार्ड रहा।
-शम्भू प्रसाद नौटियाल, चेयरमैन, पिट्स बीएड कॉलेज मानपुर
-भगवन नौटियाल, चेयरमैन, मंजीरा देवी मेडिकल संस्थान थान, हिटाणु, -पर्यावरण के क्षेत्र में द्वारिका प्रसाद सेमवाल और मुकुल बडोनी
-शंकर सिंह राणा को ग्रामीण क्षेत्र कमद में उद्यमशीलता के लिए
– प्रवीन कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में
– अनाया नौटियाल और शाश्वत नौटियाल को यूवा प्रतिभा के लिए।
-इस मौके पर गाजणा क्षेत्र में कमला राम नौटियाल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज के कक्षा 12 की आमनी पैन्यूली और कक्षा 10 के जय बहुगुणा को सर्वश्रेष्ठ अंक लाने के लिए सम्मानित किया गया।
-ग्राम प्रधान मट्टी की संगीता पैनुली को मट्टी गांव के प्रधान के पद पर रहते हुए गावँ में किसी भी वैवाहिक कार्यक्रम या अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में शराब परोसने पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्णय लेने पर सम्मानित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में मुलायम सिंह चौहान ग्राम प्रधान चौंदियाट गांव, लीला सिंह अग्रवाल क्षेत्र पंचायत सौड, किसाली नौटियाल ग्राम प्रधान भेटियारा, दीपक नौटियाल क्षेत्र पंचायत दीपक नौटियाल ग्राम भेटियारा, माता प्रसाद भट्ट ग्राम प्रधान नेपड, भागचंद रावत ग्राम प्रधान उडरी, नागेन्द्र बहुगुणा ग्राम प्रधान धौन्त्री समेत ग्रामीणों ने कामरेड कमलाराम नौटियाल को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
ग्रीनवुड अकेडमी के प्रबंधक निखिल नौटियाल, नितिन नौटियाल, भगवान सिंह चौहान, कुसुम बलूनी, अंजू नौटियाल, प्रद्युम्न नौटियाल ज्ञानानंद नौटियाल दिनेश सेमवाल समेत सैकडों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सदस्य क्षेत्र पंचायत दीपक नौटियाल ने किया।