
उत्तराखंउ के इस शहर में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। बोरवेल में एक साथ शिकारी और शिकार को फंस देख हर कोई दंग रह गया। लोगों की भीड़ एक साथ फंसे खूंखार शिकारी और शिकार को देखने में जुटी हुई है। प्रशासन के सामने मामला आने पर शिकार, और शिकारी को रेस्क्यू करने के लिए प्लान बनाकर काम किया जा रहा है7
उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में रोचक मामला सामने आया है। यहां एक कुत्ते का शिकार करने का प्रयास कर रहा गुलदार कुत्ते के साथ ही बोरवेल के हौज़ में जा गिरा। दोनों ही हौज़ में लगे पाइप में फंस गए। इस घटना से गुलदार इतना सहम गया कि काफी देर तक निकलने का प्रयास भी नहीं किया और वहीं फंसा रहा।
जबकि कुत्ता मौका पाकर वहां से निकल गया। लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को रेस्क्यू किया गया। हालांकि बोरवेल से बाहर आते ही गुलदार वन विभाग की टीम को चकमा देकर जंगल की ओर भाग गया।