चमोली। जिले के कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए, जिनका रेस्क्यू किया गया। मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
शनिवार को डाक वाहन कर्णप्रयाग से ग्वालदम जा रहा था और 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों और इस मार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों ने इसकी सूचना पुलिस और तहसील प्रशासन को दी। सूचना पर पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से घायलों को सड़क पर लाया गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ट्राली लाया गया है जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। मौके पर मृत दो लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।