उत्तराखंड में नौ हेल्थ एटीएम और 40 ट्रू नेट मशीनों से अब लोगों को बहुत फायदा मिलने वाला है। मशीन के तहत अब 72 टेस्ट फ्री होंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इन मशीनों का लोकार्पण किया। हेल्थ एटीएम से रक्त से जुड़ी जांच होंगी। ट्रू नेट मशीनों से टीबी, कोरोना समेत कई बीमारियों की जांच की जाएगी।
सचिवालय में गुरुवार को जेके टायर और यस बैंक की ओर से सीएसआर के तहत लगाए गए हेल्थ एटीएम का सीएम धामी ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर डीजी हेल्थ ने कंपनियों के साथ एमओयू पर साइन भी किए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इन सुविधाओं से आमजन का न केवल समय बचेगा, बल्कि पैसा भी बचेगा।
स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी हेल्थ एटीएम की सुविधा मिलेगी। धामी ने कम्पनियों से कहा कि वह इस छोटे राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में मदद देकर एक मॉडल स्थापित कर सकती हैं। आईओसीएल से राज्य में रोजगार सृजन के क्षेत्र में योगदान की अपील की।