बेरोजगारों के संघर्ष की जीत
राज्य प्रवक्ता
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। देहरादून परेड ग्राउंड के साथ ही जिलों में भी प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर गठित एसआईटी ने आज हरिद्वार में संवाद कार्यक्रम किया और नकल के मुख्य आरोपित खालिद के घर पहुंचकर उसके परिजनों से जानकारी जुटाई। इस मामले में आज श्री बदरीनाथ-केेदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने भी बयान जारी किया है।
बेरोजगार संघ छठवें दिन भी परेड ग्राउंड में धरने पर डटा है। इस दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी के साथ ही मामले की सीबीआई जांच व पेपर निरस्त करने की मांग की जा रही है। संघ ने चेतावानी दी है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे। धरने को कांग्रेस, यूकेडी व अन्य सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है।
फिलवक्त प्रकरण की जांच के लिए गठित एसआईटी ने आज हरिद्वार में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया और पेपर लीक केा लेकर अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों से जानकारियां जुटाई। इससे पहले एसआईटी की टीम पेपर लीक के मुख्य आरोपित खालिद के घर भी पहुंची और उसके परिजनों से पूछताछ की। एसआईटी रविवार को टिहरी में संवाद कार्यक्रम में स्नातक स्तरीय परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों से बातचीत करेगी।
प्रकरण में आज भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की। विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि पेपर लीक से जुड़े प्रकरण की उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश की निगरानी में एसआईटी जांच की जा रही है और प्रकरण के दोषियों को सख्त सजा मिलेगी।
द्विवेदी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार का पूरा फोकस प्रदेश के विकास पर है। युवा प्रदेश की रीढ़ हैं लेकिन बड़ी विडम्बना यह है कि निजी स्वार्थ के लिए मुट्ठी भर स्वार्थी तत्व हमारे युवाओं को सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं। पेपर लीक मसले को गलत दिशा में धकेल रहे हैं। इस तरह के कुकृत्य को किसी भी हाल में धामी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि कि राज्य गठन से लेकर अब तक 3,71,553 युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है और धामी सरकार ने बीते 4 सालों में 26,025 नियुक्तियां की हैं। कम समय में 69 फीसद नियुक्तियां एक रिकार्ड हैं।
उन्होंने कहा कि धामी सरकार बनाम पिछली 9 सरकारों की तुलनात्मक अध्ययन करें तो पता चलता है कि पिछली सरकारों ने कुल 11,528 नियुक्तियां की हैं, वहीं धामी सरकार ने पिछले 4 सालों में कुल 26,025 नियुक्तियां की हैं। उन्होंने विज्ञप्ति में आयोगवार नियुक्तियों का भी उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि माहौल दूषित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
किसी राजनैतिक एजेंडे में न फंसे छात्र रू मुन्ना
भाजपा ने पेपर नकल मामले में युवाओं को भरोसा दिलाया है कि उनकी युक्तिसंगत और व्यवहारिक मांगों पर सरकार गंभीरता से लेते हुए उचित निर्णय लेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने छात्रों से किसी राजनैतिक एजेंडे में नहीं फंसने का आग्रह किया हैं। धामी सरकार युवा हितों के लिए समर्पित ढंग से कार्य कर रही है, इस मुद्दे पर भी जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसपर कठोरतम कार्रवाई तय है।
