
राज्य प्रवक्ता
+उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में जहां सुबह से बारिश है, वहीं पहाड़ों मे बर्फबारी जारी है। बाबा केदारनाथ का धाम ने बर्फबारी जारी है और लगातार बर्फबारी से ग्लेशियर क्षेत्र में लबालब है। केदारनाथ के ठीक ऊपर स्थित चौराबाड़ी ताल भी पूर्ण रूप से जमा हुआ है। केदारनाथ यात्रा को आज रोक दिया गया है। यात्रियों को फाटा समेत अन्य स्थानों पर रोका गया है।इधर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आज भी केदारनाथ में हैं और लगातार पुलिस से संवाद कर रहे हैं।
जनपद रुद्रप्रयाग के स्थान केदारनाथ धाम में निरन्तर बर्फवारी हो रही है। मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप आज ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। जिसके क्रम में जनपद के केदारनाथ धाम सहित ऊॅचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश होनी सम्भावित है। ऐसे में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत केदारनाथ धाम यात्रा को स्थगित किया गया है। आप भी सुनिए क्या कहते हैं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार:-