ड्रिल कर सुरंग में करवाया जाएगा प्रवेश, 21 मीटर रास्ता हुआ साफ, अब बचे हैं नौ मीटर
राज्य प्रवक्ता
ऑलवेदर रोड की निर्माणाधीन सुरंग के भीतर फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है। सोमवार को भी दिनभर रेस्क्यू चला और इस दौरान वीआईपी भी लगातार मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री, आपदा सचिव और भी कई वीआईपी सिलक्यारा पहुंचे और सुरंग के भीतर तक गए। उन्हें निर्माणाधीन कंपनी ने दिखाया कि कैसे श्रमिकों को बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है। डीएम और एसपी तो लगातार मौके पर ही हैं। खैर वीआईपी सिलक्यारा गए और वापस देहरादून आकर पत्रकारों को बताया। फिलवक्त सुरंग के भीतर एमएस पाइप डालकर श्रमिकों को बाहर निकालने की दिशा में कार्य शुरू हो गया है। क्षैतिज ड्रिलिंग के लिए ऑगर मशीन के लिए प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। 900 एमएम व्यास के पाइपों से लदे ट्रक आधी रात के बाद पहुंचने शुरू हो गए हैं।
रेस्क्यू : अब तक क्या-क्या हुआ
1- 21 मीटर हिस्से में गंदगी हटाई गई है और खुले क्षेत्र में शॉटक्रेटिंग की जा रही है
2- बचाव एजेंसियों और ठेकेदार के साथ विस्तृत चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि सुरक्षित मार्ग बनाने के लिए प्लेटफार्म (एमएस पाइप डालकर) बनाया जाएगा।
3- 900 मिमी व्यास के पाइप। साइट पर पहुंच रहे हैं।
4- एमएस डालने के लिए ऑगर ड्रिलिंग मशीन। पाइप भी साइट पर पहुंच रहे हैं। कुछ वाहन रास्ते में हैं जो आज दोपहर 2 बजे तक पहुंच जाएंगे।
5- एनएचआईडीसीएल के अनुसार, फंसे हुए सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और उनसे संपर्क किया जा रहा है।