अब दिल्ली से एयर फोर्स के विमान से लाए जा रही मशीन और पार्ट
राज्य प्रवक्ता
सुरंग में फंसे 40 श्रमिकों के रेस्क्यू कार्य में ऑगर मशीन का पार्ट टूट गया है। पार्ट टूटने के बाद सुरंग में 90 एमएम के पाइप डालने का कार्य रूक गया है। बताया जा रहा है कि भारतीय भारतीय वायु सेना के हरक्यूलिस विमान से ऑगर मशीन और उसके पार्ट लाए जा रहे हैं। मशीन और पार्ट चिन्यालीसौड हवाई पट्टी पर उतारे जाएंगे। रेस्क्यू दल और विशेषज्ञों की टीम मौके पर है और अब मशीन आने का इंतजार हो रहा है।