राज्य प्रवक्ता
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ऑलवेदर रोड की सिलक्या सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने की कवायद जारी है। वीरवार को 1 दशमलब 8 मीटर ही ड्रिल हो पाया। इसके बाद भीतर मौजूद लोहे के कॉलम से टकराने के कारण ड्रिल किया जा रहा पाइप मुड गया और काम रोकना पड़ा। इसके साथ ही मशीन का प्लेटफार्म को भी नुकसान पहुंचा। ऐसे में अमेरीकन ऑगर मशीन को बाहर निकालना पड़ा। वीरवार को अड़चने हटाने में काफी वक्त लगा और रात तक मशीनों को दुरुस्त करने का कार्य चलता रहा। शुक्रवार को एक बार फिर ऑगर मशीन ड्रिलिंग के लिए तैयार है।
अब तक कुल 46 दशमलब 8 मीटर ड्रिल हो चुका और अब 10 दशमलब 2 मीटर ड्रिलिंग शेष है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीरवार को श्रमिकों से माइक्रो फोन के जरिए बातचीत की और उनका हाल चाल जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार अपडेट ले रहे हैं और उन्हें जल्द ही सुरंग से बाहर निकाल लिया जाएगा। इधर विशेषज्ञों के साथ ही लगातार श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकालने को लेकर विभिन्न योजनाओं पर कार्य करवा रहे हैं। ऑगर मशीन पर भी अब सब कुछ निर्भर है और कोई दिक्कत नहीं आई तो आज श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा।