हरीश नौटियाल
पूर्व डीजीपी अशोक कुमार ने रिटायरमेंट के बाद निशुल्क यूपीएससी इंटरव्यू तैयारी अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करने के लिए सही मार्गदर्शन प्रदान करना है। पूर्व डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि इंटरव्यू सिविल सर्विसेज एग्जाम में एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव है। जिसके लिए सजगता से तैयारी करना जरूरी है। उन्होंने युवाओं से कहा कि इंटरव्यू की तैयारी में थोड़ी सी लापरवाही भी भारतीय सिविल सेवा से बाहर कर सकती है। निशुल्क इंटरव्यू गाइडेंस के लिए मोबाइल नंबर 7042510710 और ईमेल आईडी Abhiyanupsc1@gmail.com पर रजिस्टर कर सकते हैं।